ऋषिकेश 29 अगस्त ।उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर दो घंटे के कार्य बहिष्कार आंदोलन के दौरान परिवहन कार्यालय पर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई । शनिवार को संघ के अध्यक्ष दीपक पांडे ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा वेतन विसंगति के साथ पदोन्नति की मांग को लेकर कर्मचारियों द्बारा पिछले काफी समय से आंदोलन किया जा रहा है।
परन्तु सरकार द्बारा उनकी मांग को लेकर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके कारण कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है । इन्हीं मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया है ।आंदोलन करने वालों में वीर सिंह रावत, राजीव शर्मा, सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे ।
Leave a Reply