Advertisement

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारणी को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ


ऋषिकेश, 29 अगस्त । वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ऋषिकेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो सहित कार्यकारणी को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका आरती बहन ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

रविवार को देहरादून मार्ग स्थित व्यापार सभा भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह दो वर्ष के लिए चुने गये अध्यक्ष पद पर ब्रह्म कुमार व महासचिव पद पर नरेश कुमार भारद्वाज, उपमहासचिव पद पर दिनेश कुमार मुद्दगल ओर उप सचिव पद पर अजीत कुमार शर्मा सहित सभी कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष अजय गोयल महासचिव नरेश कुमार भारद्वाज उप महासचिव दिनेश कुमार मुद्गल, उप सचिव अजीत कुमार शर्मा के साथ सचिव नरेश गर्ग कोषाध्यक्ष , पी.डी .प अग्रवाल , उप कोषाध्यक्ष पद पर हरीश कुमार अरोडा, के साथ कार्यकारणी के 12 लोगों राम कुमार कोहली ,मदनलाल वालिया ,चंद्रपाल सिंह, नरेंद्र सिंह चौहान ,हरीश चंद तोमर, कुलभूषण सेठी, कृष्ण गोपाल गोयल, वेद प्रकाश धींगरा, शेखर गुप्ता, रमेश चंद जैन, प्रदीप कुमार जैन, सत्य प्रकाश गुप्ता , को शपथ दिलाई गई ।

एसपी अग्रवाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिम्मेदारी किसी भी संगठन में हो वह काफी महत्वपूर्ण किए और कांटों भरी होती है जिसका निर्माण इमानदारी से किए गए कार्यों के बाद लोगों द्वारा किए जाने वाले आचरण से किया जाता है उन्होंने वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना भी की।

उन्होंने कहा वरिष्ठ नागरिकों की जिम्मेदारी ही काफी महत्वपूर्ण रहती है जो कि अपने अनुभव के साथ समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं आरती बहन नवनिर्वाचित कारीकारणी में चुने गए पदाधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की है कि वह सत्य के मार्ग पर चलते हुए समाज के हित में कार्य करेंगे जिससे आने वाले लोग उनसे प्रेरणा ले सकें। इस दौरान नवनिर्वाचित संगठन के अध्यक्ष ब्रह्म कुमार शर्मा ने कहा कि वह पुरानी कार्यकारिणी के सहयोग से उनके द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे।

इस अवसर पर निर्मित मान संगठन के अध्यक्ष हरीश धींगरा, केके श्रीवास्तव , सुरेंद्र आहूजा, सतीश संगर, पूर्व प्रधानाचार्यडी.डी. तिवारी , अशोक आर्य सुरेंद्र मल्होत्रा, देवेंद्र कुमार अग्रवाल , अमर देव जोशी ,प्रदीप जैन सहित काफी संख्या में संगठन के सदस्य भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *