Advertisement

अब नगर निगम के सभागार में लोगों को आधार कार्ड बनवाने की सुविधा का मिलेगा लाभ


महापौर के प्रयासों से नगर निगम सभागार में खुला आधार कार्ड केंद्र

ऋषिकेश 02 सितंबर । आधार कार्ड बनवाने से वंचित रह गये.लोगों के लिए राहत भरी खबर है।अब नगर निगम के सभागार में लोगों को आधार कार्ड बनवाने की सुविधा का लाभ मिल सकेगा।आधार कार्ड में हुई त्रुटियों को भी उपभोक्ता यहां सही करा संकेगें।

वृहस्पतिवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आधार कार्ड केन्द्र का शुभारंभ किया।महापौर ने बताया कि विभिन्न वार्डो के पार्षदों द्वारा आधार कार्ड से वंचित लोगों के लिए आधार कार्ड केन्द्र खुलवाने की मांग की जा रही थी।जिसको देखते हुए उनके द्वारा जनहित से जुड़ी इस अतिमहत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित रह गये.लोगों के लिए आधार कार्ड केन्द्र खुलवा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि शहर में निजी आधार केंद्र सेवा बंद होने के बाद शहर की जनता को आधार कार्ड बनवाने के लिए पहले बैंकों ओर फिर डाकघर में घंटों लाइन में खड़े होना पड़ता था। लेकिन नगर निगम कार्यालय में एक आधार केंद्र खुलने से अब शहर की आम जतना को इसके लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वह कार्यालय समय में नगर निगम में अपना आधार कार्ड बनवा सकेंगे।

महापौर ने बताया कि लगभग 80 नागरिकों के आधार कार्ड निगम में स्थापित केंद्र पर प्रतिदिन शासकीय दरों पर बनाए जाएगें।इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, पार्षद अनिता रैना,चेतन चौहान, विजय बडोनी, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, अजीत गोल्डी, गुरविंदर सिंह गुरी, पंकज शर्मा, कमलेश जैन, यशवंत रावत, संजय कुमार वर्मा, राजकुमारी जुगलान, रूपेश गुप्ता, प्रकान्त कुमार, अक्षय खैरवाल, सुजीत यादव, रेखा सजवान, किरण त्यागी,सुयेश मिश्रा,राजेश्वरी सेमवाल, ओमकार ठाकुर, महेन्द्र बर्मा आदि मोजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *