ऋषिकेश,03 सितम्बर । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित 72 सीढी पर आस्था पथ के पास घर से निकले एक व्यक्ति ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने आस्था पथ से व्यक्ति के कपड़े बरामद किए हैं ।
घाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि शुक्रवार की सुबह समय 8 बजे लगभग चौकी त्रिवेणी घाट को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने 72 सीढी आस्था पथ के पास गंगा जी मे कूद कर आत्महत्या का ली है। सूचना पर त्रिवेणी घाट जल पुलिस तुरंत मौके पर पंहुची। जिनको काफी सर्च किया गया परंतु कुछ पता नही चल पाया है ।
कुछ देर बाद अरविंद मोहन कुड़ियाल द्वारा चौकी त्रिवेणी घाट पर आकर सूचना दी गयी, कि उनके पिता चंद्रमोहन कुड़ियाल पुत्र स्व रामदयाल कुड़ियाल उम्र 71 सालनिवासी कुड़ियाल भवन चीनी गोदाम 14 बीघा, थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल जो कि आज शुक्रवार की प्रातः 6:30 बजे अपने घर से बिना बताए चले गए है ,को मौके पर ले जाकर वहां पर रखे कपड़ो एवं छाते से उनकी पहचान की गई है।
Leave a Reply