ऋषिकेश, 06 सितम्बर ।रोटरी ऋषिकेश दिवास द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुमानीवाला जिला देहरादून मे बेंच एवं डेस्क डिस्ट्रीब्यूट किए गए।
क्लब की अध्यक्ष यामीनी कौशल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डिस्टिक गवर्नर अजय मदन ने सरकारी स्कूलों में सुविधाओं की कमी को देखते हुए गर्ल्स एंपावरमेंट के अंतर्गत इस वर्ष सरकारी विद्यालयों में 10,000 स्कूल बेंच डिस्ट्रीब्यूट करने का लक्ष्य रखा है।उनका मानना है कि बैठने की मूलभूत सुविधाओं के अभाव में एवं स्कूल से घर आने जाने की समस्या की वजह से काफी लड़कियां और लड़के पढ़ाई छोड़ देते है।
क्लब की अध्यक्ष यामिनी कौशल ने कहां कि फर्श पर बैठकर लिखने से बच्चो की हैंडराइटिंग बहुत खराब हो जाती है । यह कार्यक्रम केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ाए जाने के अंतर्गत चलाया जा रहा है ।
यामिनी कौशल ने कहा कि यदि स्वस्थ मन से बच्चे शिक्षा की ओर ध्यान देंगे तो वह काफी आगे बढ़ सकते हैं जिसके लिए उन्हें विद्यालयों में अन्य सुविधाओं की भी आवश्यकता है उनका क्लब भी इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए योजना चला रहा है ।
इस दौरान उन्होंने क्लब के असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे का शुक्रिया अदा किया कि जिनके मार्गदर्शन में क्लब कुशलता से कार्य कर पा रहा है, पंकज पांडे ने कहा कि स्कूल बेंच पर बैठकर पढ़ाई करना प्रत्येक छात्र व छात्रा का मौलिक अधिकार है इसलिए सभी सरकारी स्कूलों जहां फर्नीचर की जरूरत है स्कूल डेस्क वितरित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर सचिव रेखा गर्ग क्लब एडवाइजर राजीव गर्ग , तनु जैन एवं रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष डॉ रवि कौशल उपस्थित रहे।
Leave a Reply