ऋषिकेश,07 सितम्बर। सुदामा मार्ग निवासी एक व्यक्ति ने दो व्यक्तियों के खिलाफ अपने पिता और बहनोई को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सुदामा मार्ग कुम्हारबाड़ा ऋषिकेश निवासी संदीप कोठारी पुत्र विजय कोठारी ने जगजीत सिंह उर्फ जग्गा निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश और महेंद्र सिंह निवासी काले की ढाल ऋषिकेश के विरुद्ध अपने पिता और बहनोई को जान से मारने और मरवाने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक तहरीर में संदीप कोठारी ने अवगत कराया कि उसके पिता विजय कोठारी चंद्रेश्वर रोड स्थित एक दुकान में किराएदार है। पिछले कुछ दिनों से दुकान मालिक दुकान खाली करने के लिए दबाव बना रहा है।
हमने इस पर न्यायालय में मुकदमा भी दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष से जगजीत सिंह उर्फ जग्गा ने उनके पिता को धमकाना शुरू किया।
मेरे पिता ने जब न्यायालय का हवाला दिया तो जगजीत सिंह अपने कुछ साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर हमारी दुकान में घुसा। इस व्यक्ति ने दुकान के आगे टीन लगाकर रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया है। दुकान का रास्ता ना खुलने से उसके पिता सदमे में है और बीमार पड़ गए।
रिपोर्ट में संदीप कोठारी ने यह भी आरोप लगाया कि अब जगजीत सिंह उसका साथी महेंद्र सिंह और कुछ अन्य व्यक्ति मेरे पिता और बहनोई को लगातार धमका रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply