ऋषिकेश ,07 सितम्बर । तहसील दिवस पर जिलाधिकारी देहरादून में नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया ।
जबकि कुछ समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मंगलवार को ऋषिकेश तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया। जिसमें दोपहर तक 40 शिकायतों की सुनवाई की गई।
शिकायतों में अधिकांश मामले समाज कल्याण विभाग की पेंशन से से संबंधित रहे। इसके अतिरिक्त बिजली, पानी तथा सड़क की समस्याएं लेकर भी नागरिक तहसील दिवस में पहुंचे थे।
ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशु तथा आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर पार्षद जगत सिंह नेगी ने जिलाधिकारी के समक्ष समस्या रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को समस्या के समाधान के लिए आदेशित किया है।
इस दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम कर्मचारी संघ ने भी जिलाधिकारी को वेतन संबंधी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।
तहसील दिवस में एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अपूरवा पांडे, तहसीलदार डॉक्टर अमृता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply