ऋषिकेश, 08 सितम्बर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य आंदोलन के दौरान संघर्ष करने वाले आंदोलनकारियों की सूची से छूटे आंदोलनकारियों को शामिल किए जाने की घोषणा के बाद आंदोलनकारी अपने नामों को सूची में शामिल कराए जाने के लिए सक्रिय हो गए हैं।
बुधवार की दोपहर आंदोलनकारियों की सूची से छूटे हुए आंदोलनकारी दर्यमान सिंह,पुष्पा पति दर्यमान सिंह ,लक्ष्मी देवी, सुरेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, मंसान देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी से मिला ।
जिसने आंदोलन के दौरान अपनी भूमिका के संबंध में दस्तावेज देकर मांग की कि उनकी जांच कर उन्हें भी आंदोलनकारियों की सूची में शामिल किए जाने में सहयोग करें।
Leave a Reply