Advertisement

शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से किया सम्मानित


 

समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए रोटरी क्लब का विशेष योगदान -अरविंद पाण्डेय

ऋषिकेश ,09 सितम्बर । रोटरी क्लब, ऋषिकेश के माध्यम से शिक्षकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया।

इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित एक निजी होटल में रोटरी क्लब, ऋषिकेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रोटरी क्लब के माध्यम से शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं वहीं समाज के जरूरतमंद एवं निर्धन लोगों को भी सहायता पहुंचाने का कार्य किया जाता है, जिसके लिए उन्होंने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 शिक्षकों को सम्मानित करना रोटरी क्लब की सराहनीय पहल है l नेशनल बिल्डर अवार्ड पाने वाले सभी शिक्षकों ने निर्धन एवं निराश्रित छात्रों को शिक्षा दी व शिक्षा के लिए जागरूक कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को निर्धन, उपेक्षित, वंचित, गरीब वर्ग को ऊपर उठाने के लिए इस प्रकार के कार्य समय समय पर करते रहना चाहिए ताकि उपेक्षित, वंचितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा सकें lउन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के माध्यम से एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि रोटरी क्लब ने समाज के लिए नया अध्याय लिखा है समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए रोटरी क्लब का विशेष योगदान है इसके साथ ही जिन शिक्षकों ने राष्ट्र के निर्माण के लिए जो योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ रवि कौशल ने रोटरी क्लब के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि रोटी क्लब राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सभी लोगों को सम्मानित करता है, और समय-समय पर हम उन्हें चिन्हित कर सम्मान करते हैं ।आज रोटरी क्लब 51वें वर्ष में प्रदेऊश कर रहा है। 30,000 क्लब विश्व के लगभग 200 देशों में काम कर रहे हैं। यह हमारा डिस्टिक का 308 0 क्लब है। हरियाणा, सहारनपुर उत्तराखंड सहित तमाम क्षेत्र इसमें आते हैं।
हमारे क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संजय मदान का संकल्प है कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड में जितने भी स्कूल है जो जमीन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनमें सभी के लिए मेज और डेस्क कि हम व्यवस्था करेंगे। बालकों को हम जमीन पर नहीं बैठने देंगे लगभग 10 हजार स्कूलों में बेंच और डेस्क डोनेट करने की हमारी मनसा है। अभी शुरुआती दौर में हमने 80 बच्चों बेंच और डेस्क किया है। भविष्य में हम अपना संकल्प पूरा करने में पीछे नहीं रहेंगे।

रोटरी क्लब उन शिक्षकों को आज सम्मानित कर निश्चित रूप से जिन शिक्षकों को रोटरी क्लब ने सम्मानित किया उनमें प्रमुख रूप से अर्पणा शर्मा, अनीता रयाल, अंजना सक्सेना, अनुपमा बड़ौला, आशा गैरोला, चंद्र प्रकाश भारती, गिरीश कुमार उपाध्याय, जितेंद्र बिष्ट, कविता नेगी, महेश चंद्र त्यागी, मोहम्मद अमीर माझा, निर्मल कंडवाल, निसतुला भट्ट ,पपिया चटर्जी, राहुल राय, रमेश कुमार , रीता रानी, रेखा देशवाल, सतीश चंद्र अग्रवाल, सीता रावत, वीरेंद्र सिंह नेगी, शिव सहगल, रेखा शर्मा, सुनीता नेगी, तृप्ति कालड़ा, विनोद प्रसाद नौटियाल ,विनोद सिंह चौहान, जया चावला थी।

इस अवसर पर जितेंद्र बर्थवाल, गोपाल अग्रवाल, नवनीत नागलिया, आशीष गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, सुशील गोयल, डाक्टर डीके श्रीवास्तव, डा0हरिओम प्रसाद, छाया सोनी, मीनू डंग, तृप्ति कालरा, रेखा नागलिया, नीरू डंग, विकास गर्ग, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद विजेंद्र मोघा, प्रधान खैरीकला चमन पोखरियाल, पंकज पांडेय, अरुण बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *