Advertisement

तीर्थ नगरी के मंदिरों के साथ घरों में विधि विधान के साथ की गई पूजा के बाद विराजमान किए गए गणपति बप्पा मोरिया


ऋषिकेश ,10 सितंबर। तीर्थ एवं धार्मिक नगरी ऋषिकेश में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के उद्घोष के साथ तमाम मंदिरों के साथ सनातन धर्म को मानने वाले अनुयायियों के घरों और पंडालों में धूमधाम के साथ विधि-विधान से भगवान गणपति बप्पा को विराजमान किया गया ।

इस दौरान भक्तों में गणपति के प्रति काफी जोश देखा गया ।आदर्श ग्राम स्थित गणेश मंदिर के संस्थापक हर गोपाल अग्रवाल,शीशम झाड़ी में कात्यानी मंदिर गुरविंदर सलूजा ,त्रिवेणी घाट पर गौरी शंकर मंदिर में महंत गोपाल गिरी ने जहां विधि विधान के साथ भगवान गणपति को विधि विधान से स्थापित किया ।

वहीं घरों व सार्वजनिक पंडालों में भी ढोल नगाड़ा बैंड बाजों की धुन पर गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष के साथ मंदिरों से शोभायात्रा निकालकर घरों में गणपति को विराजमान किया ।

उल्लेखनीय है कि गणेश चतुर्दशी की बाजारों में पिछले 1 सप्ताह से तैयारियां की जा रही थी जिसके चलते गणेश प्रतिमाओं के लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की गई ।

इसके बाद आज गणेश जी को विधि विधान के साथ स्थापित किया गया ।जिसकी सार्वजनिक स्थानों के साथ पंडालों को मंदिरों में 10 दिनों तक पूजा अर्चना की जाएगी जिसके अंतर्गत कहीं पर 3-5-7 व11 दिन की पूजा की जाएगी। जिसके उपरांत गणेश जी की प्रतिमा को नदी के घाटों पर विसर्जित किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *