एम्स के नर्सिंग स्टाफ के बीच हुई मारपीट को लेकर तमाम कर्मचारी धरने पर बैठे
ऋषिकेश 15 सितंबर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में बुधवार की देर शाम को नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के साथ एम्स में ही कार्यरत कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किए जाने के बाद तमाम कर्मचारी धरने पर बैठ गए जोकि सुपरिटेंडेंट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जबरदस्त नारेबाजी कर रहे हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार एम्स परिसर में एम एस घेवर चंद के साथ उनके आवास स्थान पर स्टाफ के किसी परिवार जन ने मारपीट की , जैसे ही है खबर एम्स के अन्य स्टाफ को मिली तमाम कर्मचारी अपना विरोध प्रकट करते हुए गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना देने लगे।
Leave a Reply