सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी रजि.) द्वारा संतों के सानिध्य में हनुमान ध्वज पूजन और निमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम किया आयोजित

ऋषिकेश 6 सितंबर। सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी रजि.) द्वारा अपने 65 वे रामलीला का मंचन करने जा रही है। जिससे पूर्व कमेटी द्वारा हनुमान ध्वज पूजन और निमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शनिवार को रामलीला मैदान बनखंडी में
कमेटी द्वारा श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम से पूर्व संतों महंत लोकेश दास जी एवं स्वामी केशव स्वरूप जी, नगर निगम महापौर शंभू पासवान, एवं नगर निगम पार्षदों,सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हनुमान ध्वज पूजन, निमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम संगीतमय भजन और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ किया गया।

जिसमें नगर के सभी सम्मानित लोगों ने जय श्री राम के जयकारों के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर हनुमान महाध्वजा स्थापित की। इसके साथ ही कमेटी द्वारा रामलीला मंचन कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र का भी विमोचन संतो द्वारा कराया गया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश डोभाल पूर्व महापौर अनीता ममगाईं, संदीप शास्त्री, रविंद्र राणा, सुधीर राय, गोपाल सती , पाषर्द गण माधवी गुप्ता, संध्या एकांत गयल , सिमरन अमित उप्पल, देवेंद्र प्रजापती , आशु डंग, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट , पंकज गुप्ता, कपिल गुप्ता, दिनेश सती, सोनू राणा, विशाल कक्कड़, रुचि जैन, उदित जिंदल, पंकज शर्मा , पवन शर्मा , अजय, सुजीत यदव, जॉनी रमन लांबा , महेश शर्मा, सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य और कलाकार मंडल उपलब्ध थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *