ऋषिकेश 21, सितंबर। कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत पशुलोक बैराज में एक बॉडी दिखाई देने की सूचना एस डी आर एफ को मिली,
सूचना पर तुंरत ही एस डी आर एफ ढाल वाला,जल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची , टीम द्वारा शव को बाहर निकाला गया , शव किसी अज्ञात महिला का है, जो कि लगभग 1 महीना पुराना का प्रतीत होता है महिला की उम्र लगभग 40 से 50 की प्रतीत होती है,
शव को ऐम्स पुलिस कोतवाली ऋषिकेश को सुपर्द किया है,
शिनाख्त हेतु पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है,
Leave a Reply