देहरादून, 8 जून । नदी संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता को समर्पित नमामि नर्मदा संघ द्वारा संचालित हरित तीर्थ यात्रा अभियान का शुभारंभ देहरादून से हुआ। इस अभियान को उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल जी, राष्ट्रीय महासचिव इंदरजीत कौर, एवं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अमनदीप सैनी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पंडित हरीश उनियाल ने बताया कि नमामि नर्मदा संघ देशभर में नदी स्वच्छता, जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त यात्रा, वृक्षारोपण एवं सामाजिक चेतना जैसे अभियानों में सक्रिय रूप से कार्यरत है। संघ द्वारा आगामी 10 जून 2025 को गोविंदघाट (उत्तराखंड) में एक विशाल जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत श्रद्धालुओं को जूट बैग वितरित किए जाएंगे, प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी तथा भंडारा एवं सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।संघ का उद्देश्य तीर्थ स्थलों को प्लास्टिक मुक्त बनाना और श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने यह नारा “पवित्रता भी, पर्यावरण भी!” देते हुए नमामि नर्मदा संघ की ओर से समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में सहभागिता की अपील भी की गई।
Leave a Reply