ऋषिकेश, 17 सितम्बर । यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ एवं टी.जी.एम.ओ.निदेशक मंडल बोर्ड की बैठक सर्व सहमति से आगामी लोकल रोटेशन व्यवस्था के संचालन हेतु यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के संचालक हरीश नौटियाल को अध्यक्ष चुना गया। टी.जी.एमओ कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान
यातायात उपाध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा हमें पूर्ण विश्वास है की हरीश नौटियाल वाहन स्वामियों की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे एवं समस्याओं का निवारण करेंगे।
बैठक में टी जीएम ओ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ,यातायात अध्यक्ष मनोज ध्यानी, यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ उपाध्यक्ष नवीन रमोला. उपाध्यक्ष यशपाल राणा,निदेशक बलवीर सिंह रौतेला, दाताराम रतूड़ी ,प्रेमपाल बिष्ट ,मनोज आर्य ,मनोहर रौतेला ,योगेश उनियाल, रामचंद्र सुयाल, कुंवर सिंह नेगी, जसपाल रौतेला आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply