Advertisement

मेघा चौहान की पहली टैक्सी कराएगी यात्रियों को चार धाम की यात्रा


ऋषिकेश,19 सितम्बर । उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई चार धाम यात्रा पर ऋषिकेश से यात्रियों को लेकर पहली टैक्सी मेघा चौहान की जाएगी ।

यह निर्णय रविवार को गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश ने एसोसिएशन के हरिद्वार रोड स्थित मुख्यालय में चार धाम यात्रा के मध्य नजर टैक्सी वाहनों की निकाली गई लॉटरी के द्वारा लिया गया है, पंडित आसाराम सकलानी के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने चार धाम यात्रा हेतु टैक्सी वाहनों की लॉटरी निकाली, टैक्सी वाहन संख्या u.k-14T.A 1569 मेघा चौहान की टैक्सी का प्रथम नंबर निकला।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को अतिथि देवो भव की भावना के अनुसार सुगम, सुलभ, वा वाजिब दाम पर दुर्घटना रहित यात्रा कराना एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य है।

इस दौरान सचिव विजेंद्र कंडारी, प्रधान नरेंद्र वर्मा, सह सचिव रमेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, उप कोषाध्यक्ष जोग जीवन बनर्जी, सोहन सिंह रौतेला, ग्रीश नेगी, दिगंबर सिंह बिष्ट, अनुपम भाटिया, शिवकुमार बजाज, भगवत पांडे, छोटेलाल दीक्षित, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, अमर सिंह, देशराज, जगबीर खरोला, आदि टैक्सी चालक एवं मालिक उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *