पहाड़ों में हो रही भारी वर्षा के कारण रानीपोखरी में बना काजवा बहने के कगार पर पंहुचा
ऋषिकेश, 21 सितम्बर । पहाड़ों में हो रही लगातार वर्षा के कारण एक बार फिर ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर रानीपोखरी में पुल के बहने के बाद बनाया गया काजवा नदी में आए पानी के कारण बहने के कगार पर पहुंच गया है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने काजवे से गुजरने वाले वाहनों को रोक रोक कर निकाला जा रहा है।
यह जानकारी पीडब्ल्यूडी के जेई ने सतीश कुमार ने देते हुए बताया कि पहाड़ों में हो रही लगातार वर्षा के कारण सोमवार की रात को नदी पूरे उफान पर आ गई थी। जिसके कारण आवागमन के लिए बनाया गया काजवे को बहने का खतरा उत्पन्न हो गया था। लेकिन काजवे को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।
परंतु उसके बावजूद भी ऐतिहातन वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोक रोक कर निकाला जा रहा है ।सतीश कुमार ने बताया कि पानी के उतरने का इंतजार किया जा रहा है।
Leave a Reply