Advertisement

ऋषिकेश : पुलिस ने तीन दिन पहले हुई चोरी के माल सहित तीन चोरों को किया गया गिरफ्तार


ऋषिकेश,21 सितम्बर । कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व घर के अंदर से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी एवं मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार,कर चोरी किए गए शत-प्रतिशत माल बरामद सहित गिरफ्तार कर लिया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि विगत 17 सितम्बर को कोतवाली ऋषिकेश में जोनी पाल पुत्र राजकुमार पाल निवासी 532 भैरव मंदिर लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश जनपद देहरादून के द्वारा एक शिकायती पत्र अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर में घुसकर अलमारी से 02 मंगलसूत्र, 03 अंगूठी, 02 जोड़ी बाली, 03 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी बिछवे, 02 जोड़ी कण्डुलि, नगदी व 01 विवो का मोबाइल फोन चोरी कर लेने के संबंध में दिया गया था।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर उसकी जब जांच की गई तो उसमें जब गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से विश्लेषण किया गया।

जहाँ घटनास्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई। गठित टीम को चोरी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई| जिस पर टीम द्वारा 20 सितंबर की रात्रि को बस अड्डा ऋषिकेश के पास से तीन अभियुक्तों को चोरी किए गए शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जिन्होंने अपना नाम पता अमर सिंह उर्फ पर्रा पुत्र कुंवर सिंह हाल निवासी- गली नंबर 34, शीशम झाड़ी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल,मूल निवासी- ग्राम पांगर खाल थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल, राजा उर्फ चोटी पुत्र गणेश साहनी निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून ,3- रजत कुमार उर्फ फलहारी पुत्र विनोद राव हाल निवासी- गली नंबर 5 चंद्रेश्वर नगर थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून, बताया ।

जिनके पास से पुलिस ने चोरी गया माल 02 मंगलसूत्र पीली धातु, 03 अंगूठी पीली धातु, 02 जोड़ी बाली पीली धातु,03 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 जोड़ी बिछवे सफेद धातु, 02 जोड़ी कण्डुलि सफेद धातु, 01 विवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *