ऋषिकेश 22 सितम्बर । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार भास्कर कुलवे प्रधानमंत्री के मेगा प्रोजेक्ट ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर चल रहे निर्माण कार्यों का ऋषिकेश शिवपुरी में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत जिसके त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती करने के साथ देश में सुख शांति की कामना की।
बुधवार की देर शाम को प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर कुलवे, जिलाधिकारी देहरादून डॉ राजेश कुमार, सचिव भारत सरकार महेश घिड़ियाल उत्तराखंड पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ,एसडीएम डॉ अपूर्व पांडे, लेखपाल सतीश जोशी, ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन प्रोजेक्ट ऋषिकेश ओर शिवपुरी में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की, वही उन्होंने त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में भी भाग लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार गंगा आरती के उपरांत भास्कर कुलवे गुरुवार की सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे क्योंकि इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चारों धाम सर्किट परियोजना पर भी अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। जिनका ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पहुंचने पर गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा ने गंगा जली के साथ रामनवमी दुपट्टा देकर सम्मानित किया।
Leave a Reply