Advertisement

चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूक धारी महापंचायत सरकार के अपने वायदे से मुकरने पर नेताओं पर अंडे और टमाटर की करेगी बौछार


ऋषिकेश,23 सितम्बर ।  चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूक धारी महापंचायत ने उत्तराखंड सरकार द्वारा हाई कोर्ट के निर्देश पर चार धाम यात्रा प्रारंभ कर दिए जाने के बाद यात्रियों को चार धाम जाने से रोके जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए सरकार के विरुद्ध आंदोलन किए जाने का ऐलान किया है। जिसके अंतर्गत धरने प्रदर्शन घेराव किए गाने के साथ अंडे व टमाटरों की नेताओं पर बोछार की जाएगी ।

गुरुवार को ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भगवान आश्रम में आयोजित चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महा पंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल की अध्यक्षता और महामंत्री हरीश डिमरी के संचालन में आयोजित बैठक के दौरान वक्ताओं ने चार धाम यात्रा पर सरकार की नीति में खोट बताते हुए कहां की जहां देश के सभी मंदिरों, गिरजाघर ओर गुरुद्वारों व मस्जिदों में पूजा अर्चना किए जाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। परंतु उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों पर अभी भी रोक लगाई गई है, इतना ही नहीं बद्रीनाथ के तप्त कुंड में भी यात्रियों के स्नान पर रोक लगाई गई है।

जो कि घोर निंदनीय है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया है ।परंतु उनके अध्यक्ष को अभी तक कहीं भी बैठने का स्थान तक नहीं मुहैया कराया गया है। जिसके कारण उनको भी पत्र व्यवहार करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।वक्ताओं का कहना था कि देवस्थानम बोर्ड भी एक झुनझुना बनकर रह गया है।

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा को सरकार ने यात्रियों के लिए एक तरह से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने का मन बनाया है। जहां पर्यटक भगवान के प्रति आस्था के लिए नहीं बल्कि मौज मस्ती के लिए जाएंगे ,सभी की राय थी कि सरकार को देवस्थानम बोर्ड भंग कर देना चाहिए, बैठक में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा महापचायत द्वारा किए जा रहे आंदोलन को स्थगित किए जाने की बात करते हुए उनकी मांगों पर विचार किए जाने का आश्वासन दिया था, जिसे देखते हुए उन्होंने अपना आंदोलन 30अक्टूबर तक स्थगित कर दिया था।

परंतु सरकार अपनी बात से मुकर गई है, और चारों धामों में आप जाने वाले स्थानीय नागरिकों के साथ यात्रियों के लिए ई पास की व्यवस्था की गई है। जिसके कारण महापंचायत को अब फिर उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि सरकार देव स्थानम बोर्ड पर खुली बहस करें। उनका कहना था कि महापंचायत शीघ्र ही अपने आंदोलन को गति देगी, जिसमें भैरव सेना का भी सहयोग रहेगा। जिसके अंतर्गत धरने प्रदर्शन घेराव के नेताओं पर अंडा व टमाटर की बौछार की जाएगी । योजना को जमीन पर उतारने के लिए बद्री केदार यमुनोत्री गंगोत्री में बैठकों का दौर जारी रहेगा।

बैठक मे भैरव सेना के अध्यक्ष संदीप खत्री उमाकांत भट्ट, लक्ष्मीनारायण जुगराण, प्रशांत भट्ट ,राकेश कोठियाल ,अखिलेश कोठियाल एसएस जाली मनोज कुमार भट्ट ,श्याम पंचपुरी, आयुष कुमार भट्ट पन्नालाल कोठियाल, ओम ध्यानी, दुर्गेश भट्ट आदि उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *