ऋषिकेश, 26 सितंबर। देहरादून में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के उद्धघाटन सत्र के पश्चात राष्ट्रीय कार्यसमिति की सभी महिला सदस्य एवं पदाधिकारी ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पहुंची। जहाँ उन्होने गंगा आरती में की।
रविवार की देर सांय भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओर उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती वानीति श्रीनिवासन, उत्तराखंड महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी सहित पूरे भाजपा महिला मोर्चे की आई महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का ऋषिकेश पहुंचने पर ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल नगर निगम महापौर अनीता ममगांई के नेतृत्व में सभी का भाजपा ऋषिकेश की महिलाओं ने गढ़वाल की पारंपरिक वेशभूषा में पुष्प वर्षा ओर पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया ।
वही गंगा आरती के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ जिसका सभी पदाधिकारियों ने भावविभोर होकर आनंद लिया। नगर महापौर अनीता ममगाई द्वारा सभी अतिथियों को गंगा आरती त्रिवेणी घाट का चित्र भेट कर व शाल उड़ा कर स्वागत किया गया। इसके अलावा श्री गंगा सभा ऋषिकेश द्वारा भी सभी अतिथियों को रुद्राक्ष को गंगा जली देकर भेंट कर उनका स्वागत किया ।
Leave a Reply