Advertisement

उत्तराखंड जन विकास मंच ने पानी के बिलों की वृद्धि के विरोध में जन जागरूकता रैली निकाल किया विरोध प्रकट


ऋषिकेश, 27 सितम्बर ।उत्तराखंड जन विकास मंच द्वारा पानी के बिलों की अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध स्वरूप व जल मूल्य को कम करवाने को लेकर नगर में जन जागरूकता रैली निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया ।

सोमवार को मंच के संयोजक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई अग्रवाल धर्मशाला से रैली शहर के मुख्य- मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी स्तंभ त्रिवेणी घाट पहुंची, जिसमें शहर की आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों ने भी अपना समर्थन दिया।

रैली के दौरान  मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि पानी के बिलों में 15% की अप्रत्याशित वृद्धि को कम करने हेतु अन्य संबद्ध बिंदुओं पर उत्तराखंड जन विकास मंच आगामी आंदोलन की रणनीति बना रहा है। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता अभियान के दौरान जनता से संपर्क करते वक्त आम जनता की तरफ से बिजली के बिलों पर सर चार्ज खत्म करने, मीटर किराया समाप्त करने व मासिक बिल उपभोक्ताओं को दिए जाने की मांग मंच के सामने प्रमुखता से रखी गई ,जिस पर मंच द्वारा पानी के मुद्दे के साथ बिजली का मुद्दा भी समाहित कर आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई गई।

इसके साथ ही मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कोविड काल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा बिजली व पानी के बिलों पर विलंब शुल्क माफ करने की घोषणा की सराहना की तथा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जल संस्थान द्वारा सरकारी जीओ जारी ना होने का हवाला देते हुए उपभोक्ताओं से पूरा बिल लिया जा रहा है ।अतः शीघ्र ही जिओ जारी कर उपभोक्ताओं को राहत दी जाए।

इस अवसर पर नगर पंचायत चुनाव के अध्यक्ष माधव अग्रवाल नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, जतिन जाटव, राजेश व्यास, विपिन शर्मा, कनक धने, सुभाष शर्मा ,विपिन पंत, नगर निगम पार्षद राजेंद्र पाल ,पूजन अग्रवाल सत्यवीर पाल, प्रवीण सिंह, बेचन गुप्ता ,अंशुल पाल, चेतन चौहान ,विजय जुगरान ,अरुण कुमार, कुंवर सिंह ,मनीष मौर्य, आकाश पांडे, रोहित राम , विनोद पोखरियाल पूरण कुमार सुरेंद्र कुमार हरि सिंह एसएस भट्ट नागेंद्र पोखरियाल जी हरेंद्र बडोनी आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *