ऋषिकेश,29 सितम्बर। रोटरी क्लब ऋषिकेश एवं रोटरी ऋषिकेश दिवास द्वारा वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सदस्यों के लिए विश्व हृदय दिवस पर निशुल्क चेकअप शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें एक सौ से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई ।
बुधवार को देहरादून मार्ग पर शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर डॉ एन बी श्रीवास्तव. डॉ एस पी पाठक एवं डॉo बीएम सोनी. रोटरी अध्यक्ष डॉ रवि कौशल एवं दिवास अध्यक्षा यामिनी कौशल ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा सभी क्लबों की मदद से आज एक मिलियन लोगों की डायबिटीज फ्री चेक कराने के लक्ष्य के अंतर्गत रोटरी क्लब ऋषिकेश एवं रोटरी ऋषिकेश दिवास द्वारा उत्तरांचल हार्ट केयर सेंटर ऋषिकेश में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के साथ मिलकर शिविर आयोजित किया गया ।
जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के निशुल्क बी पी व शुगर टेस्ट हुए एवं निशुल्क डॉक्टर परामर्श व रियायती दर पर ई सी जी की सुविधा जरूरतमंदों को निशुल्क ई सी जी उपलब्ध की गई ।इसी के साथ ही शिविर में आए सभी लोगों को नेत्र दान, ऑर्गन डोनेशन एवं स्किन डोनेशन के लिए भी जागरूक भी किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब सचिव गोविंद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राजीव गर्ग, मनोज वर्मा, डॉ डीके श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल,अमित ,जितेंद्र बर्थवाल, सुशील गोयल, हिमांशु अग्रवाल एवं रोटरी ऋषिकेश दिवास से सचिव रेखा गर्ग व अध्यक्षा यामिनी कौशल ,रितु अग्रवाल, डॉक्टर प्रगति पनेरु, आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply