ऋषिकेश 1 अक्टूबर । शांति प्रपंन शर्मा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में शुरू की गई , ओपीडी डिजिटल पर्ची पंजीकरण प्रक्रिया। राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजयेश भारद्बाज ने बताया कि ओपीडी डिजिटल पंजीकरण प्रक्रिया से प्रारंभ होने के साथ ही अब समस्त उत्तराखंड के राजकीय चिकित्सालय में उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों की संख्या के साथ ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय के मरीजों की संख्या भी जुड़ गई है ।
जिसका लाभ सरकार को राजकीय चिकित्सालय में उपचार करने वाले मरीजों की संख्या का आंकड़ा रखने के लिए मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पूरे उत्तराखंड में चालू कर दी गई है। भारद्वाज का कहना था कि इस प्रक्रिया के प्रारंभ होने पर राजकीय चिकित्सालय में तीन काउंटर शुरू किये जा रहे हैं।
,महिला पुरुष के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है ।यह ऋषिकेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है । डिजिटल पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद होने वाली गड़बड़ियों पर भी रोक लग सकेगी।
अभी तक राजकीय चिकित्सालय में सामान्य रूप से ओपीडी पर्चियां बनाई जा रही थी । इस प्रक्रिया के बाद मरीजों को भी पर्ची बनाने के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा ।

















Leave a Reply