ऋषिकेश,01 अक्टूबर। वन विभाग द्वारा देश की आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान चीला रेंज में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत वन विभाग के तमाम अधिकारियों कर्मचारियों ने रैली भी निकाली। इसके उपरांत वालों को बचाए जाने का लिया संकल्प।
रेली का प्रारंभ चीला रेज से हुआ जो कि गोहरी रेंज के चौरासी कुटिया में पहुंचकर समाप्त हुई जहां उपनिदेशक महिपाल सिंह सिरोही ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि वनों की रक्षा किया जाना सभी का परम कर्तव्य है जिसमें अनेकों प्रकार के वन्यजीव विचरण करते हैं जिले बचाया जाना अत्यंत आवश्यक है ।
इस दौरान अमृत महोत्सव में राजाजी टाइगर रिजर्व, वन्य जीव प्रतिपालक एल.पी टम्टा, डॉ दीप्ति अरोड़ा, धीर सिंह वनक्षेत्राधिकारी गोहरी रेंज, वन क्षेत्राधिकारी चीला, मोतीचूर, रवासन सहित काफी संख्या में वह कर्मचारी आदि भी मौजूद रहे ।

















Leave a Reply