Advertisement

अविरल ने किया नगर निगम ऋषिकेश के साथ मिलकर वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन 


ऋषिकेश 1 अक्टूबर। प्रोजेक्ट अविरल (अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट, जी०आई० ज़ेड०, साहस एन० जी० ओ० तथा वेस्ट वैरियर्स सोसाइटी के सहयोग से संचालित पायलट परियोजना) ऋषिकेश शहर में नगर निगम के साथ मिलकर गंगा में प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। इसी साझेदारी के अंतर्गत अविरल ने नगर निगम ऋषिकेश के साथ मिलकर वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम भारत सरकार के आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत कराया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त गिरीश चन्द्र गुनवन्त  रहे । कार्यक्रम में स्कूली छात्रों, स्वयं सहायता समूहों तथा आम नागरिकों द्वारा कचरे से बनी कलाकृतियों तथा वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी ।

इसके लिए पहले से ही प्रतिभागियों से प्रविष्टियाँ मंगाई जा रही थीं जिनमें माँ आनन्दमयी मेमोरियल स्कूल, ॠषिकेश पब्लिक स्कूल तथा राजकीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं, गोविन्द नगर बस्ती के निवासीयों के साथ डा० रचना, आरती कौशिक एवं अन्य ने भाग लिया।

कचरे एवं बेकार पड़ी वस्तुओं से बनी इन कलाकृतियों को इस अनूठी प्रदर्शनी में आगंतुकों के लिए नगर निगम स्थित सभागार में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया। आने वाले दिनों में चुने गये विजेताओं को मेयर  अनीता ममगाईं द्वारा सम्मानित किया जायेगा। यह कार्यक्रम लोगों में प्लास्टिक कचरे के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया ।

कार्यक्रम में नगर निगम ॠषिकेश, यूएनडीपी, फीडबैक फाउण्डेशन तथा एन.एस. एस. से मनोज गुप्ता एवं विजय पाल  का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के दौरान नगर निगम एस.आई. धीरेन्द्र सेमवाल, संतोष गोसांई, तथा अभिषेक मल्होत्रा भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *