दिनांक 04अक्टूबर । 4 दिन पहले थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र संस्कृत विद्यालय से लापता हुए छात्र को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है ।
लक्ष्मण झूला थना प्रभारी वीरेंद्र रमोलाने बताया कि 01अक्टूबर को विनायक सिंह पुत्र रोशन लाल निवासी संस्कृत विद्यालय स्वर्ग आश्राम चौक लक्ष्मणझूला ने थाना लक्ष्मणझूला पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनका एक छात्र अभयनाथ, जो विद्यालय से बिना बताये कहीं चला गया है, और उसको काफी तलाश करने पर भी कहीं पता नहीं चल पाया है।
नाबालिग गुमशुदा की प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला में अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के प्रयेवेक्षण, थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर गुमशुदा बालक अभयनाथ को गाजियाबाद (उ0प्र0) से सकुशल बरामद कर सीडब्ल्यूसी के समक्ष कॉउन्सलिंग कराकर उनके पिता पंकज कुमार निवासी काशीराम फ्लैट सदरपुर सैक्टर 45 गौतमबुद्ध नगर नोएड़ा (उ0प्र0) के सुपुर्द किया गया।
















Leave a Reply