Advertisement

ऋषिकेश : विधायक के विरोध में जन संघर्ष समितियों ने दिया धरना,ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 171 बूथों पर काम नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ लोगों को विधायक के विरोध में वोट डालने के लिए की जायेगी कमेटियां गठित


विधायक के विरोध में जन संघर्ष समितियों ने दिया धरना

-ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 171 बूथों पर काम नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ लोगों को विधायक के विरोध में वोट डालने के लिए की जायेगी कमेटियां गठित

ऋषिकेश ,10 अक्टूबर ।आईडीपीएल आवासीय संघर्ष समिति ओर जनकल्याण संघर्ष समिति कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा अपनी मांगों को लेकर स्थानीय विधायक के विरुद्ध किए जा रहे धरने के दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 171 बूथों पर काम नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ लोगों को विधायक के विरोध में वोट डालने के लिए कमेटियां गठित की जाएंगी ।

रविवार को हरिद्वार रोड दुर्गा मंदिर के पास कए गए सांकेतिक धरने के दौरान संघर्ष समिति की अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान और डॉ बीएन तिवारी ने कहा कि दिया। उनके आंदोलन को कल्याण संघ संघर्ष समिति कृष्णा नगर कॉलोनी ने भी धार देने के लिए समर्थन दिया है । जिनका का कहना था कि हम सब की समस्याएं एक आम जन समस्याएं हैं।

दोनों समितियों ने उक्त समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय विधायक की नैतिक जिम्मेदारी बताया । उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने विगत 15 साल से विधायक रहने के बाद भी किसी भी जनहित की ऐसी समस्याओं का समाधान नहीं किया ना ही उसके लिए प्रयास किया है। जिसके कारण ऋषिकेश का विकास 15 वर्ष पीछे चला गया, जनप्रतिनिधियों का आरोप था कि विधायक केवल और सिर्फ केवल सड़कें बनाने में रूचि रखते हैं ।

उन्होंने कहा कि अभी तक आम जनता कि समस्याओं को दूर करने में इन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया है ।इन्हें जनता के स्वास्थ्य का ध्यान नहीं है स्थानीय युवाओं के रोजगार का ध्यान नहीं है इन्हें ऋषिकेश पर्यटन को बढ़ावा देने का ध्यान नहीं है। कृष्णा नगर कॉलोनी सहित तमाम क्षेत्र जो नगर निगम हो ग्राम सभा क्षेत्र से बाहर हैं, उसे उन्हें ग्राम सभा या नगर निगम का दर्जा दिलाने का ध्यान नहीं है।

जबकि यह सभी लोग स्थानीय चुनाव में वोट देते हैं ।आईडीपीएल बापू ग्राम मीरा नगर शिवाजी नगर गुमानीवाला 20 बीघा बीरपुर खुर्द गीता नगर मनसा देवी विस्थापित क्षेत्रों आदि तमाम ऐसे क्षेत्र हैं जिन की समस्याएं दूर करने के बारे में इन्होंने सोचा ही नहीं ना ही कोई प्रयास किया, जो किअब उनके शांतिप्रिय आंदोलन को कुचलने की कोशिश मे लोगों पर रासुका जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

जिसकी सभी लोग विधायक की घोर निंदा करते हैं ।साथ ही पूरे विधानसभा के 171 बुथो पर बूथ स्तर पर विधायक का विरोध किए जाने के लिए कमेटियों का गठन करेंगे । नेताओं का कहना था कि हम लोग भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नहीं हैं, परंतु विधायक के कर्मों की वजह से हम लोगों को विरोध में मैदान में उतरना पड़ रहा है।

धरना देने वालों में लाल शाह डेनियल ,सुरेश मौर्य, सुशीला देवी, सुधा गुप्ता, रामेश्वरी चौहान , नीलम चंदानी, उर्मिला गुप्ता , सुनील कुटलेहड़िया, सपना तिवारी ,नवल ठेकेदार ,गुलाब वर्मा ,लता देवी ,विभा मौर्य ,सनी वर्मा, तेज कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *