Advertisement

ऋषिकेश क्षेत्र में हो रहे गाड़ियों से बैटरी और डीजल चोरी को लेकर प्रतिनिधिमंडल नगर कोतवाल से मिला


ऋषिकेश, 10 अक्टूबर ।ऋषिकेश क्षेत्र में गाड़ियों से बैटरी व डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय हो जाने पर वाहन चालको में रोष उत्पन्न हो गया है ,जिसे लेकर रविवार को हिल ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ ऋषिकेश गढ़वाल क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय कोतवाली प्रभारी से मिला।

जिसने उक्त गिरोह को पकड़ने की गुहार लगाई। ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ ऋषिकेश के अध्यक्ष कृष्णा बडोनी सचिव कुलदीप बहुगुणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली प्रभारी महेश जोशी को एक शिकायती पत्र दिया, जिसमें कहा गया कि ऋषिकेश क्षेत्र में आए दिन उनके वाहनों से डीजल, वायरिंग ,बैटरी के साथ अन्य मोटर पार्ट्स की चोरियां हो रही है। इसी के साथ वह गाड़ियों को उठा रहे हैं।

अभी तक ऋषिकेश क्षेत्र से विकास चौहान, मनोज अग्रवाल ,वीरेंद्र राणा ,प्रदीप कुमार ,हरि सिंह रावत की गाड़ियां चोरी कर उनसे डीजल के साथ वाहनों के कलपुर्जे भी चोरी किए गए हैं। इतना ही नहीं वाहनों के कलपुर्जे चोरी कर चोर वाहनों को नदियों में फेंक रहे हैं। जिससे वाहन स्वामियों के साथ चालकों में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है ।

जिनकी शिकायत को सुनने के बाद कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते इस पर कार्रवाई भी करेंगे ।शिकायत करने वालों में विकास चौहान, मनोज अग्रवाल ,वीरेंद्र राणा, प्रदीप कुमार ,हरि सिंह रावत, सुभाष बिष्ट, सुभाष उनियाल, शक्ति सेमवाल ,रितेश सिंह, सुशील मलिक ,अंकित अरोड़ा ,कृष्णा बरौनी ,हरी रावत, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *