ऋषिकेश, 14 अक्टूबर । ऋषिकेश ओर रायवाला क्षेत्र में अलग-अलग दो घटनाओं में दो महिलाओं में से एक ने अपने पति के साथ हुए विवाद में फांसी का फंदा लगाकर तो दूसरी महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किए जाने का प्रयास किया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 3:30 बजे ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर निवासी एक 40 वर्षीय महिला द्वारा कमरे में लगे गुंडे से चुन्नी का फंदा डालकर आत्महत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसे उनके मकान मालिक द्वारा राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। जिसकी तीन पुत्रियां व 1 पुत्र है ।
जिसका अपने पति से सुबह विवाद हुआ था, जिसके बाद जब वह अपने काम पर चला गया तो पत्नी ने कुंडे से चुन्नी का फंदा डालकर आत्महत्या किए जाने का प्रयास किया। लेकिन शंका होने पर उसकी पुत्रियों द्वारा मकान मालिक को बुलाकर जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो वह फंदे से लटक चुकी थी।जिसे उतारकर राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए एम्स के लिए रेफर कर दिया है।
वही दूसरी ओर रायवाला थाना अंतर्गत प्रतीत नगर निवासी एक 44 वर्षीय महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिए जाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसका पुत्र राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लेकर पहुंचा, जहां उसका उपचार जारी है दोनों मामलों की सूचना पुलिस को मिलने पर वह जांच में जुटी है।

















Leave a Reply