ऋषिकेश, 15 अक्टूबर ।जन कल्याण सेवा समिति एवं खांड गांव विस्थापित विकास समिति द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी और खामगांव को नगर निगम ऋषिकेश में शामिल किए जाने को लेकर त्रिवेणी घाट पर स्थित गांधी आश्रम के नीचे सांकेतिक रूप से अनिश्चितकालीन धरना दिया । शुक्रवार को कल्याण समिति के संरक्षक डॉक्टर बीएन तिवारी के नेतृत्व में दिए गए धरने के दौरान उपस्थिति को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विकास कार्यों के प्रति की गई उपेक्षा वाह ऊंची मांगों पर गौर न किए जाने को लेकर यह धरना दिया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कृष्ण नगर कॉलोनी और खांड गांव को नगर निगम में शामिल किए जाने की घोषणा की थी परंतु विधायक ने कोष में बाधा बना रखी है इसके विरोध में हम लोगों का पूर्व से ही घोषित कार्यक्रम था ।
अनिश्चितकालीन धरना ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर सांकेतिक 10:00 से 11:00 तक जन कल्याण संयुक्त संघर्ष समिति कृष्णा नगर कॉलोनी व खांड गांव कॉलोनी के तत्वाधान में आज से प्रारंभ कर दिया गया है ।जिसमें मुख्य रुप से कृष्णा नगर कॉलोनी खांड गांव आईपीएल सहित तमाम अन्य क्षेत्रों को भी नगर निगम ऋषिकेश में शामिल कराने की मांग को लेकर धरना दिया गया, व मुख्य रूप से नगर निगम बोर्ड का सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव व मुख्यमंत्री की घोषणा का अनुपालन होना चाहिए ,इसी मांग को लेकर शांतिप्रिय तरीके से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए धरना दिया गया ।.
यहां पर सभी कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। क्योंकि स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल जो विगत 15 वर्षों से विधायक तो हैं परंतु क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान इन्होंने आज तक नहीं किया और शासन प्रशासन का गलत दुरुपयोग करते हुए शांतिप्रिय तरीके से चलाए जा रहे आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। यदि हमारी मांगों को शीघ्र नहीं माना गया और पूरा नहीं किया गया तो हम सभी लोग मिलकर के बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक की होगी धरना देने वालों में हरीश पंत ,सचिव कांड गांव विस्थापित विकास समिति रोशन ध्यानी, पीएस पटेल, संगठन मंत्री शोभाराम भट्ट , उपाध्यक्ष और नरेंद्र सिंह रावत , गुलाब वर्मा, डॉ बीएन तिवारी, राम सकल डेनियल, लता देवी, मजरिया देवी आदि लोग उपस्थित थे


















Leave a Reply