Advertisement

नगर निगम ऋषिकेश मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना कर भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र ला रही है सामने: जयेंद्र रमोला


ऋषिकेश 16अक्टूबर।  नगर निगम ऋषिकेश की टीम चन्द्रभागा पुल के नीचे बनी झोपड़ियों को फिर से बिना नोटिस के तोड़ने जेसीबी मशीन व पुलिस बल के साथ पहुँची जिसका पता चलने पर मौक़े पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने पहुँच कर विरोध किया ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विरोध करते हुए कहा कि बार बार नगर निगम प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में आकर गरीब लोगों को उजाड़ने का काम करता है जोकि क़तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । आज नगर निगम गुप चुप तरीक़े से किनारे बने कुछ लोगों के घरों को तोड़ने के लिये पहुँचा जब मैंने उनसे पूछा किसके आदेश पर व किस अधिकार से यह कार्य हो रहा है तो उनके पास नाही कोई आदेश था नाही कोई जवाब था ।

पूर्व में भी कई बार नगर निगम ने ऐसी कार्यवाही की परन्तु उसके बाद लापता हो गई और जब इस भूमि पर नगर निगम का कोई अधिकार नहीं है तो ये किस हैसियत से नगर निगम बार बार अतिक्रमण के नाम ग़रीबों के कच्चे घरों को तोड़ते हैं जबकि एक व्यक्ति ने नदी में पक्का क़ब्ज़ा कर सीवर टैंक तक बनाया है।

जोकि एनजीटी के मानक के विरूद्ध है पर इस पर इनकी नज़र नहीं पड़ती ये पक्के अवैध निर्माण इनको नहीं दिखते, कहीं ना कहीं ये मिली भगत से हो रहा है एक तरफ़ मुख्यमंत्री बयान देते हैं कि 2024 किसी भी गरीब को नहीं उजाड़ा जायेगा परन्तु वहीं दूसरी ओर इनके अधिकारी उनके ही आदेश की अवहेलना करते हैं और मुझे लगता है कहीं ना कहीं ये सरकार की मिली भगत है ।
रमोला ने कहा कि अगर निगम प्रशासन या कोई और विभाग बिना आदेश के इस तरह ग़रीबों को उजाड़ने का काम करेगा तो कांग्रेस द्वारा  पुरज़ोर विरोध करेगी ।
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस टीम ओर नगर निगम की टीम वापस लौट गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *