ऋषिकेश 16अक्टूबर। नरेंद्रनगर तहसील की उप तहसील पावकी देवी के शिवपुरी में जयपुर से साथियों के साथ घूमने आई एक पर्यटक को गंगा में डूबने से आपदा नियंत्रण दल एवम जल पुलिस की सतर्कता से सकुशल बचा लिया गया।
हादसा रविवार की सुबह का है हुवा यूँ की मोनिका गौड़ पुत्री महेंद्र गौड़ निवासी हस्तिनापुर,जयपुर राजस्थान साथियों के साथ शिवपुरी क्षेत्र में आई थी। इस बीच वह गंगा के तट पर उतर गई। गंगा की तेज धारा की चपेट में आने से वह बहने लगी। चीखपुकार सुनकर मौके पर तैनात आपदा नियंत्रण दल औऱ जल पुलिस ने युवती को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी।
काफी मशक्कत के बाद युवती को रेस्क्यू कर उसे अचेत अवस्था मे गंगा से बाहर लाया गया। कुछ देर बाद युवती को होश आया। जिस पर युवती के अन्य साथियों ने रेस्क्यू टीम का आभार प्रकट किया है।


















Leave a Reply