ऋषिकेश , 17अक्टूबर। कृष्णा नगर कॉलोनी और खांडगांव आईडीपीएल को नगर निगम ऋषिकेश में शामिल कराए जाने की मांग को लेकरजन कल्याण सेवा समिति एवं खांड गांव विस्थापित विकास समिति द्वारा त्रिवेणी घाट पर स्थित गांधी आश्रम के नीचे रविवार को तीसरे दिन भी वर्षा के बीच अनिश्चितकालीन धरना दिया ।
कल्याण समिति के संरक्षक डॉक्टर बी एन तिवारी के नेतृत्व में दिए गए धरने के दौरान उपस्थिति को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विकास कार्यों के प्रति की गई उपेक्षा वाह ऊंची मांगों पर गौर न किए जाने को लेकर यह धरना दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कृष्ण नगर कॉलोनी और खांड गांव को नगर निगम में शामिल किए जाने की घोषणा की थी
परंतु स्थानीय विधायक बाधा बने है। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। आज के धरने में बैठ लोगो में डॉ बी एन तिवारी मुख्य संरक्षक जन कल्याण संघ संघर्ष समिति पी एस पटेल, संगठन मंत्री विस्थापित खांड गाँव उर्मिला देवी, सरिता देवी, श् रीना देवी, ज्ञानमती , रोशन ध्यानी , नीलम तिवारी, उमा देवी ,आदि लोग मौजूद थे।

















Leave a Reply