ऋषिकेश, 18 अक्टूबर । लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आए यात्रियों का सामान व नकदी चुराने के मामले में फरार चल रहे, एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 28 हजार रुपये की नकदी व स्कूटी भी बरामद की है। इस मामले में चार आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला वीरेंद्र रमोला ने बताया कि इस मामले में 23 सितंबर को आसाराम आश्रम ब्रह्मपुरी निवासी दिलीप ब्रह्मचारी ने लक्ष्मण झूला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को उनके परिवार जन लक्ष्मण झूला नाव घाट पर स्नान के लिए आए थे। इस बीच उनका बैग चोरी हो गया। जिसमें 60 हजार नगद तथा अन्य सामान था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना में पांच आरोपियों की पहचान की गई थी। जिनमे से चार आरोपी सत्रोहन निवासी जेतपुरा थाना नातेपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश, नाथूराम निवासी मतवरिया, रूद्रगढ़ जिला गोंडा उत्तर प्रदेश, दिलीप श्रीवास्तव निवासी बजरीवाला कनखल हरिद्वार तथा नरेश कुमार निवासी ब्रह्मपुरी काशीपुर हरिद्वार को हरिद्वार पुलिस ने 24 सितंबर को चंडी घाट पुल हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया था।
उनके पास से 19500 रुपये की नकदी व एक स्कूटी पुलिस ने बरामद की थी। इस मामले में एक आरोपी विशाल शर्मा पुत्र सूरज प्रकाश शर्मा निवासी शिवनगर, काशीपुर, उधमसिंह नगर फरार था। जिसकी तलाशी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी थी। उन्होंने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मणझूला पुलिस ने आरोपित विशाल को बिरला घाट हरिपुरकला, रायवाला से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 28 हजार रुपये नगद तथा चोरी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

















Leave a Reply