ऋषिकेश, 19 अक्टूबर ।लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा ग्रैंड दीवाली इवेन्ट के अंतर्गत मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता के ऑडिशन लिये गए। मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में 32 लड़कियों ने भाग लिया।
जिनका चयन करने देहरादून से पूर्व मिस उत्तराखंड शिवांगी शर्मा , मिस उत्तराखण्ड रनरअप अपूर्वा डोभाल एवं फैशन इंस्टिट्यूट के निदेशक वरुण भाटिया ने संयुक रूप से आज निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन पंकज चंदानी ने किया ।

इवेंट चेयरमैन लायन सुशील छाबड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश की प्रतिभा को आगे लाना , दीवाली इवेंट के मुख्य उद्देश्य है।
इवेंट चेयरमैन लायन धीरज मखीजा एवं लायन अभिनव गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य फाइनल 31अक्टूबर को किया जायेगा। जिसमे चयनित सभी 24 प्रतिभागी भाग लेंगे।
कार्यक्रम में चाहत चोपड़ा, सुमित चोपड़ा,अतुल जैन ने सहयोग किया, एवं महिला टीम से सरिता छाबड़ा, नेहा जैन तथा मोनिका गुप्ता ने विशेष सहयोग दिया।


















Leave a Reply