Advertisement

स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन ने शुरू किया ‘ स्वच्छता वाली दीवाली’ अभियान -दीवाली पर होने वाली साफ़ सफ़ाई को सुबह के साथ शाम को भी उठेगा कूड़ा,ईको फ़्रेंडली दीवाली मनाए


ऋषिकेश ,20 अक्टूबर । स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन ने ‘ स्वच्छता वाली दीवाली’ अभियान की शुरुआत की। इसके तहत घरों में दीवाली त्योहार के मद्देनज़र होने वाली साफ़ सफ़ाई में निकलने वाले कचरे को कूड़ा वाहन से प्रॉपर सुबह के साथ ही शाम को भी निस्तारण किया जायेगा। जिसके लिए लोगों को ईको फ़्रेंडली दीवाली मनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ दीवाली प्लास्टिक की जगह फूलों से घरों को सज़ाएँ जाने की अपील की गई।

बुधवार को इसे लेकर इन दिनों दीवाली त्योहार के चलते लोगों द्वारा की जा रही घरों दुकानो में साफ़-सफ़ाई के काम के चलते ऐसे में लोगों द्वारा कूड़ा इधर- उधर सड़कों या ख़ाली भूखण्डों पर न फैंकने के लिए नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक के अध्यक्ष माधव अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी मंजू चौहान के निर्देश पर स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन ने ‘ स्वच्छता वाली दीवाली’ अभियान के तहत कूड़ा गाड़ी सुबह के साथ शाम की शिफ़्ट में भी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू करने के लिए निर्देशित किया है।

डायरेक्टर मुरली मनोहर व विजय शंकर राय ने कहा चार नवंबर को दीवाली है ,इससे पहले नगरवासियों द्वारा घरों में साफ़ सफ़ाई किया जाता है ।जिससे अधिक मात्रा में घरों दुकानो से कूड़ा निकलता है जिसे देखते हुए अभियान की शुरुआत कर किसी भी हाल में कूड़ा इधर उधर न फैंके और कचरा कूड़ा गाड़ी में ही डाले और घर घर आने वाले सफ़ाई सेवकों को दें।

जिससे स्वच्छता वाली दीवाली हम सब मना सके ,और अपने शहर को शहर साफ़ सुथरा रख सके। उन्होने कहा कि इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

संस्था की अध्यक्ष पार्वती नेगी ने कहा पटाखों के जरिए बहुत वायु प्रदूषण होगा। तो क्यों न इस दिशा में सरकार द्वारा लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए और वायु प्रदूषण द्वारा होने वाले खतरों से भी लोगों को आगाह किया जाना चाहिए। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आज ग्राम पंचायत से लेकर नगर पालिकाओं तक अभियान चलाने की जरूरत है। ऐसे अभियान की बागडोर भी बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को दी जानी चाहिए।

साथ ही साथ पटाखों द्वारा वायु प्रदूषण रोकने के लिए सरकार को एक ईकोफ्रेंडली पटाखों की दिशा में काम करना चाहिए जिससे कि लोग पटाखे चलाने का भी मजा ले सकें और अपने वातावरण में भी प्रदूषण न हो। अगर हो भी तो न के बराबर हो।

जिस जगह स्वच्छता, साफ-सफाई होगी और प्रदूषण कम होगा ,वहीं लक्ष्मीजी का वास होगा। अगर लक्ष्मीजी का वास होगा तो सबके जीवन में वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि आएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *