ऋषिकेश, 26 अक्टूबर ।पुलिस प्रशासन ने नगर के सभी वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी वाहनों के मार्गों को चिन्हित करते हुए पहले से तय मार्गो पर चलने के लिए दिशानिर्देश से किया।
मंगलवार को कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जयराम आश्रम और दून तिहराए पर ई रिक्शा चालकों को आने जाने के लिए निर्देशित किया ,तो वही रायवाला से तपोवन की ओर जाने वाली विक्रम चालकों को पहले से निर्धारित स्टैंडो से ही सवारियां बैठाने के साथ बड़े माल वाहनों को शहर में प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक प्रवेश पर रोक लगाई गई है।जो कि 9:00 बजे बाद ही लोडिंग अनलोडिंग करेंगे ।
इसी के साथ मौके पर उपस्थित वाहन चालकों ने चंद्रभागा पुल के नीचे ताश खेलने वाले लोगों पर अंकुश लगाए जाने की मांग भी की। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वहां पिकेट लगाने की बात भी कही, इसी के साथ नटराज चौक पर अन्य शहरों से आने वाले वाहनों को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग लगाकर उसके गंतव्य तक जाने के लिए दिशा निर्देशित किया जाएगा।
बैठक में यह भी कहा गया कि जो पहाड़ों से वाहन आते हैं, उन्हें बस अड्डे पर पहुंचाया जाएगा। बैठक में श्यामपुर चौकी इंचार्ज राम नरेश शर्मा, घाट चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला ,आईडीपीएल चौकी इंचार्ज नवीन डंगवाल ,आईएसबीटी चौकी इंचार्ज विरेंद्र बिष्ट कोतवाली एसएसआई काला भी उपस्थित थे।


















Leave a Reply