ऋषिकेश 31 अक्टूबर। -उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर खोलने पर ऋषिकेश महापौर अनिता ममगाईं ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया है।
महापौर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उधम सिंह नगर में एम्स का सेटेलाइट सेंटर खोले जाने का एक ऐतिहासिक निर्णय है।इससे चिकित्सीय सेवाओं का विस्तार होकर कुमाऊ मंडल व उससे जुड़े नजदीकी क्षेत्रों को इसका लाभ मिलेगा।गौरतलब है कि करीब.ढाई वर्ष पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में एम्स या पीजीआई की शाखा खोलने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था ।समय-समय पर बलूनी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर कुमाऊं क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 1 एम्स शाखा खोलने की बार-बार पैरवी की ।
कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुमाऊं के उधम सिंह नगर जनपद में ऋषिकेश एम्स की सैटेलाइट शाखा खोलने के लिए संस्तुति प्रदान की है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयास के ऋषिकेश नगर महापौर ने उनका व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सौगात कुमाऊं में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी।


















Leave a Reply