Advertisement

गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर ऋषिकेश पहुंची मशाल यात्रा बैंड बाजों के साथ का किया गया भव्य स्वागत -गंगा नदी की पहचान नदी के रूप में नहीं गंगा मां के रूप में है -अनीता ममगांई


गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर ऋषिकेश पहुंची मशाल यात्रा बैंड बाजों के साथ का किया गया भव्य स्वागत
-गंगा नदी की पहचान नदी के रूप में नहीं गंगा मां के रूप में है -अनीता ममगांई

ऋषिकेश,08 नवम्बर । नमामि गंगे अभियान के चलते गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने के उद्देश्य को लेकर 8 नंबर से 26 नंबर तक प्रारंभ की गई ,गंगा मशाल यात्रा का तीर्थ नगरी के त्रिवेणी घाट पहुंचने पर बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया। उसके पश्चात यात्रा को हरिद्वार के लिए रवाना की गई।

सोमवार को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित गंगा मशाल यात्रा के स्वागत को लेकर गंगा सोच समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान के संचालन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गंगा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। यह यात्रा देश के गंगा के धार्मिक महत्व वाले 23 तटीय क्षेत्रों से होती हुई वेस्ट बंगाल में जाकर समाप्त होगी ।जिसे गंगा उत्सव के समापन के उपरांत केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने हरी झंडी दिखाकर ऋषिकेश के लिए रवान किया था । जिसके बाद प्रादेशिक सेना की एक बटालियन मशाल को लेकर गंगा के तटीय क्षेत्रों की यात्रा पर निकली है। जिसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल के ए प्रभू कर रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अथक प्रयास कर रहे हैं और उनके द्वारा गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अनेकों योजनाएं भी प्रारंभ की है उन्होंने कहा कि गोमुख से निकलकर गंगासागर पर जाने वाली मां गंगा मनुष्य के लिए जीवनदायिनी के रूप में पूजनीय है क्योंकि सभी को शुद्ध जल दिए जाने के साथ किसानों की धरती को भी सूचित कर हरी-भरी फसल को उपजाऊ बना रही है इसी के चलते भारत सरकार के प्रयास से लोगों को जागरूक किए जाने के लिए यह मशाल यात्रा मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि गंगा ही एकमात्र ऐसी नदी है जिसे मां के रूप में जाना जाता है।इस दौरान यात्रा के नोडल अधिकारी और डीडीओ सुशील मोहन डोभाल, एन एम सी जी उप निदेशक सुनील कुमार सिंह ,मशाल यात्रा का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल के ए प्रभु ,मेजर एल एल जोशी ,जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ,रेंजर ऋषिकेश एम एस रावत , पुलिस की घाट चौकी प्रभारी उत्तम सिंह रमोला ,नगर निगम के मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्र गुणवंत, ऋषिकेश के नोडल अधिकारी गुरमीत सिंह, मशाल यात्रा के सहयोगी सूबेदार सर्वेश तिवारी, सूबेदार शिवेंद्र सिंह ,सूबेदार ललित मोहन सहित नगर के कई विद्यालयों के एन एस एस छात्र छात्राओं ने काफी संख्या पहुंचे लोगों ने मशाल यात्रा का स्वागत किया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *