Advertisement

राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आयोजित की निबंध प्रतियोगिता


ऋषिकेश,09नवम्बर  ।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विद्यालय में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। “मेरे सपनों का उत्तराखंड विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के साथ आकर्षक पोस्टर भी बनाए गए ।

मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में निबंधों के माध्यम से स्वयं सेवकों ने अपने विचार रखे ।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि राज्य को पाने के लिए कई आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी। उत्तराखंड राज्य एक संघर्ष का प्रतीक है ।राज्य गठन का मूल उद्देश्य पहाड़ों से पलायन को रोकना एवं बुनियादी सुविधाएं देना है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी वरिष्ठ प्रवक्ता जयकृत सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवियों को राज्य गठन के बाद शिक्षा ,रोजगार, चिकित्सा एवं सड़क जैसी मूलभूत क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी ।

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जितेंद्र बिष्ट, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल,रेडक्रॉस प्रभारी रंजन अंथवाल, नीलम जोशी, रेखा बिष्ट ,पूजा आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *