ऋषिकेश 10 नवम्बर। आठ दिन पूर्व थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में स्थित राम झूला पुल के निकट एक विक्षिप्त महिला द्वारा नवजात शिशु को जन्म दिया जाने के बाद जिला बाल कल्याण समिति पौड़ी गढ़वाल ने न्यायालय के आदेश पर पालनहार को सौंपे जाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
समिति के सदस्य ऋषि कुमार ने बताया कि विगत 2 नवंबर को राम झुला पुल के निकट एक विक्षिप्त महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया था। जिसके बाद उसे 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय में भेजा गया था ।जिसकी देखभाल लक्ष्मण झुला थाने की महिला कांस्टेबल द्वारा की जा रही थी, ऋषि कुमार ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अंतर्गत नवजात शिशु को उचित संरक्षण दिया जाना आवश्यक है ।
क्योंकि बच्चे की स्वास्थ्य तथा यात्रा हेतु क्षमता के प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही बाल कल्याण समिति द्वारा शिशु को राजकीय शिशु सदन केदारपुरम हेतु भेजा जा सकता है ।इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को भी जानकारी दी गई है। जिससे शिशु के स्वास्थ्य के संबंध में वह ही जानकारी दे सकते हैं ।
ऋषि कुमार ने यह भी बताया कि नवजात शिशु का नामकरण कर उसे शिवराम नाम दिया गया है। इससे पहले भी 3 दिसंबर 2020 को गट्टूगाड में एक लावारिस को शिवांश नाम देकर शिशु निकेतन भेजा गया है ,ऋषि कुमार का कहना है कि शिशु को मां से अलग रखा गया है।
न्यायालय के आदेश पर ही उसे उचित स्थान पर सुरक्षित स्थान पर जाने की प्रक्रिया की जाएगी ।जिसके अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को उचित संरक्षण दिए जाने के साथ वह अपना अधिकार पा सकेंगे ।जिसके लिए बाल कल्याण समिति कार्य कर रही है ।














Leave a Reply