Advertisement

नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर सब्जी विक्रेताओं को जीवनी माई मार्ग से हटाया –चंद्रभागा मैं लगेगी सब्जी मंडी -एल एम दास


ऋषिकेश, 12 नवम्बर ।नगर निगम क्षेत्र में जीवनी माई रोड पर अवैध रूप से सब्जी एवं फल लगाकर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नगर निगम प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं के विरोध के बावजूद सभी अतिक्रमणकारियों को हटाकर जीवनी हवाई मार्ग को पूरी तरह अवरोध मुक्त कर दिया है ।शुक्रवार की सुबह नगर निगम के सहायक आयुक्त एम एल दास के नेतृत्व मे चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत सभी अतिक्रमणकारियों को हटाया गया है ।

एम एल दास ने बताया कि जीवनी मार्ग पर वर्षों से अतिक्रमण कर सब्जी एवं फल बेचने का व्यवसाय कर रहे अतिक्रमणकारिर्यों को हटाए जाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान निगम प्रशासन ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया था, कि यह अतिक्रमण एनएच द्वारा सड़क के चौड़ीकरण के निर्माण में अवरोध पैदा कर रहे , अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए , जिसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भरत मंदिर महाराज के 14 अक्टूबर के पत्र में चंद्रभागा नदी का तट जोकि राजस्व अभिलेखों में खतौनी संख्या 55 पर मंदिर श्री भरत मंदिर जी महाराज के नाम अंकित है ,को यहां से हटा कर फल एवं सब्जी मंडी में व्यवसाय को संचालित करने की सहमति दी गई है।

इसी क्रम में एनएच अधिशासी अभियंता द्वारा भी अवगत कराया गया था कि ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर चार धाम यात्रा का मुख्य मार्ग है,जिसमें मार्ग चौड़ीकरण का कार्य किया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिसमें फल एवं सब्जी मंडी विक्रेताओं को हटाए जाने का उन से अनुरोध किया गया है ।

कोरोना काल के दौरान जीवणी माई रोड के संकरा होने के कारण मंडी बंद करवाने के मौखिक निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए थे। जिसके बाद नगर प्रशासन, तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा निरीक्षण कर स्थाई रूप से सब्जी मंडी हरिद्वार रोड पर शिफ्ट कराई गई थी एवं सब्जी मंडी के लिए जब तक वेडिंग जॉन की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक अस्थाई व्यवस्था हेतु भरत मंदिर द्वारा की गई सहमति के क्रम में स्थाई रूप से चंद्रभागा नदी और फल एवं सब्जी हटाए जाने के लिए प्रशासन की ओर से एक कमेटी भी गठित की गई है।

जिसके चलते आज उन्हे मौके पर पहुंच कर अतिक्रमणकारियों को हटा दिया गया है। जिसे लेकर कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा सब्जी विक्रेताओं के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध भी किया गया, परंतु भारी पुलिस बल होने के कारण वह कुछ नहीं कर सके जिसे शांतिपूर्ण तरीके से हटा दिया गया है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर निगम के सहायक आयुक्त नोडल अधिकारी एम एल दास, सदस्य धीरेंद्र दत्त सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, अभिषेक मल्होत्रा संदीप रतूड़ी नरेश खेरवाल महिंद्र कालरा, तीरथ सिंह ,जितेंद्र सिंह तहसील से कानून गो सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वहीं मौके पर विरोध करने वालों में नगर विकास मंच के संयोजक आशुतोष शर्मा कॉन्ग्रेस नेता ललित मोहन मिश्रा के अतिरिक्त सब्जी विक्रेता भी थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *