ऋषिकेश, 13 नवम्बर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक किए जाने के लिए शनिवार की सुबह तहसील परिसर से त्रिवेणी घाट तक मजबूत लोकतंत्र ,सबकी भागीदारी नारे के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जागरूकता रैली निकाली।

रैली का शुभारंभ तहसील परिसर से उप जिलाधिकारी डॉ अपूर्वा पांडे, तहसीलदार अमृता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। जो कि तहसील से नटराज चौक, देहरादून रोड, हरिद्वार रोड से होती हुई त्रिवेणी घाट पर पहुंचकर समाप्त हुई ,जहां तहसीलदार ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सभी का अधिकार है,जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वह अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिन्होंने अभी तक अपने मतपत्र नहीं बनाए हैं वह लोग ऋषिकेश क्षेत्र में 186 बूथों पर आज से मतदाता पुननिरीक्षण 2022 के अंतर्गत लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर मत पत्र बनवा सकते हैं।
जो लोग विदेशों में रह रहे हैं और वह भारत के नागरिक हैं उनका मत बनाए जाने के लिए आज से चलाए गए अभियान के अंतर्गत अपना मत पत्र बनवा लें जिसके लिए सभी बूथों पर व्यवस्था की गई है जिन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के वर्ष की 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं ,उनके प्रपत्र भरवाए इसी के साथ तहसीलदार ने यह भी बताया कि जो लोग विदेशों में रहते हैं, परंतु उन्होंने वहां की नागरिकता हासिल नहीं की है वह फार्म 6ए भर कर मतदाता सूची में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार का संशोधन करने नाम पता आयु आदि और मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर दोबारा मत पत्र बनाए जाने के लिए ऐसे लोगों को फार्म 8 भरना होगा ।उन्होंने यह भी बताया कि एक ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यदि मकान बदला गया है ,तो संशोधन हेतु फार्म 8ए व फार्म भर कर नया पता दर्ज करवाया जा सकता है।
इस अवसर पर रैली में मनोज कुमार ,सुपरवाइजर आंगनवाड़ी, सुपरवाइजर बापू ग्राम इशिता कठैत , ब्रह्मी तोमर, पिंकी भट ,रेखा देवी, गितिका देवी, कुसुम पुंडीर ,साधना सती ,विभा देवी, भगवती सुनीता पोखरियाल ,सीमा देवी, राधा देवी, गीता बिष्ट, संगीता थपलियाल, संतोषी नेगी ,उत्तमी बनर्जी , गीता पाल सहित काफी संख्या में आशा कार्यकत्री मौजूद थे।















Leave a Reply