ऋषिकेश 21 नवंबर। उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी।इसी कड़ी में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हरिद्वार का रुख किया।सिडकुल स्थित होटल रेडिसन ब्लू मेे उन्होंने पत्रकारों वार्ता की, जिसमे उन्होंने उत्तराखंड में दिल्ली की तर्ज पर यहां भी तीर्थ यात्रा शुरू करने,हर घर को रोजगार देने,नौकरियों मेें प्रदेशवासियों को 80 प्रतिशत आरक्षण व 6 हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने जैसे वादे किए।
उत्तराखण्ड की राजनीति में एंट्री कर आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के तौर पर जनता के सामने आई है। उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान बना चुकी आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने फिर एक बार बड़ी घोषणा की है।

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हम दिल्ली की तरह यहां भी तीर्थयात्रा योजना शुरू करेंगे। इसके तहत उत्तराखंड के लोगों को अयोध्या की यात्रा बिल्कुल मुफ्त कराई जाएगी। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लोगों के लिए करतारपुर साहिब के दर्शन मुफ्त में कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों से लेकर सभी सुविधाओं को मजबूत करेंगे. आप हमें एक मौका दीजिए।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स से भी मुलाकात की।
दिल्ली के सीएम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे अगले चुनाव में AAP की सरकार बनाने में सहयोग करें. केजरीवाल ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स से अपील की कि वे अपने वाहनों में आम आदमी पार्टी के बैनर-पोस्टर लगाएं और एक बार उत्तराखंड में AAP को सरकार बनाने का मौका दें।

प्रेस वार्ता के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक भव्य रोड शो भी किया। उन्होंने रोड शो की शुरुआत की।उनके इस रोड शो में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।रोड शो परशुराम चौक से चलकर शंकर आश्रम पर समाप्त हुआ।














Leave a Reply