Advertisement

गंगा के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर जी आई जेड के अविरल ग्रुप के तत्वावधान मेंं वृहद स्तर पर चला जनजागरूकता कार्यक्रम, महापौर ने भी की शिरकत


 

गंगा के संरक्षण में जुटी विभिन्न संस्थाओं ने चलाया जनजागरूकता कार्यक्रम

 

ऋषिकेश 24 नवंबर। आज त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर गंगा तट पर’ मेरी गंगा मेरी जिम्मेदारी’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर ने कहा कि गंगा का स्थान हर भारतीय के दिल में खास है। अद्वितीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखने वाली गंगा करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक है ।उसे स्वच्छ और निर्मल रखना देश के हर नागरिक का दायित्व है।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय दुकानदारों को डस्टबिन भी वितरित किए।

बुधवार को देवभूमि ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर जी आई जेड के अविरल ग्रुप के तत्वावधान मेंं वृहद स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने के लिए लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए हैं कि स्वच्छता के मिशन को लेकर भी निगम लगातार प्रयासरत है।

इसी का परिणाम है कि उत्तराखंड में स्वच्छता सर्वेक्षण में आबादी के हिसाब से नगर निगम ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं देश भर में 53 वां स्थान हासिल कर निगम ऊंची छलांग लगाने में कामयाब रहा है।हमें देशभर में प्रथम स्थान हासिल करना है ।

इसके लिए हर मुमकिन प्रयास किए जायेंगे।उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता को लेकर तमाम योजनाएं तभी परवान चढ़ पायेगीं जब आम जनमानस अपनी जिम्मेदारी को समझकर गंगा को मैली ना होने देने के लिए संकल्प के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने लगेगा। उन्होंने कहा कि गंगा भारतीय संस्कृति में मां के सामान मानी जाती है। मां का भाव के साथ पूजन किया जाता है। आरती की जाती है। लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन गंगा मइया में आस्था की डुबकी लगाते हैं। गंगोत्री से लेकर गंगा महासागर तक गंगा मां आशीर्वाद देती हैं।

मगर, गंगा में गंदगी को देखकर श्रद्धालुओं का मन द्रवित हो जाता है, श्रद्धालु भावुक हो जाते हैं। आज भी यदि गंगा मइया दूषित हैं तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ भी नहीं है। अब तो कम से कम गंगा मइया स्वच्छ होनी चाहिए। महापौर ने कहा कि इसके लिए हमें भी प्रयास करना होगा, सिर्फ सरकार के भरोसे रहकर हम कतई नहीं बैठ सकते हैं। गंगा तट के किनारे रहने वाले लोगों को देखना होगा कि गंगा में दूषित चीजें न जाएं, गंदगी न जाए। गंगा स्नान पर विशेष सावधानी रखें।

कार्यक्रम के दौरान आयोजक संस्थाओं द्वारा नगर निगम महापौर को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत ,सहायक नगर आयुक्त एलम दास ,पर्यावरणविद विनोद जुगलान, गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा, पार्षद मनीष बनवाल, विजेंद्र मोगा सौरभ, ऐनी, कामना, शोभित आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *