Advertisement

उजविम नगरनिगम और जल संस्थान द्वारा टैक्स में की गई वृद्धि के विरोध में करेगा आंदोलन


ऋषिकेश, 26 नवम्बर। उत्तराखंड जन विकास मंच ने जल संस्थान द्वारा बिजली व पानी के बिलों में अप्रत्याशित की गई वृद्धि और नगर निगम के संपत्ति कर में की गई 50% की वृद्धि को वापस लिए जाने के लिए 10 दिन बाद कार्रवाई न किए जाने पर धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।

यह जानकारी मंच के संयोजक आशुतोष शर्मा जन विकास मोर्चा के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने शुक्रवार को हरिद्वार मार्ग पर एक आश्रम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए कहा कि जहां एक और लोग बढ़ती महंगाई से परेशान है, वही उक्त विभागों द्बारा करों में वृद्धि कर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है ।जिसके विरोध में मंच द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही है ।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम अपने उपभोक्ताओं से स्व कर निर्धारित संपत्ति कर अप्रैल 2021 से 2022 तक पूरा वसूल कर रही है ,जबकि उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा निर्धारित संपत्ति कर प्रणाली को लागू करने से पहले इसके गुण दोष के संबंध में पूर्व नगर आयुक्त से बातचीत कर चुकी थी। जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया था, कि इस प्रणाली पर विचार कर इसे समाप्त किया जाएगा ।परंतु अब भी इस प्रणाली को लागू रखा जा रहा है। जो कि ऋषिकेश वासियों के लिए नाइंसाफी है ।

उन्होंने कहा कि एच आर ए कैटेगरी के शहरों के अनुसार ऋषिकेश नगर निगम में स्व कर निर्धारित संपत्ति कर की सीमित दर से अधिक नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जन विकास मंच पानी व बिजली के ज्वलंत मुद्दों के साथ संपत्ति कर विषय को लेकर 10 दिन के बाद धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन करेगा।

पत्रकार वार्ता में जनार्दन नवानी ,लेखक भंडारी, राजेंद्र पाल, देवेंद्र बेलवाल ,आदेश शर्मा, राजू गुप्ता आदि भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *