Advertisement

एसबीएम इंटर कॉलेज में 73वें एनसीसी दिवस के उपलक्ष में एनसीसी कैडेट के द्वारा परेड का आयोजन कर विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया


ऋषिकेश 28 नवंबर।  श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में 73वें एनसीसी दिवस के उपलक्ष में एनसीसी कैडेट के द्वारा परेड का आयोजन किया गया और विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि एनसीसी के द्वारा बच्चों के अंदर देश प्रेम की भावना का विकास होता है और यह आगे चलकर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते हैं साथ ही समाज के लिए भी उपयोगी साबित होते हैं ।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि नवंबर के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य संपूर्ण देश के कैडेट को एक सूत्र में बांधना है, इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ,उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी और लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह के द्वारा एनसीसी कैडेट की परेड सलामी ली गई।

एनसीसी कैडेट्स पूरे मनोयोग के साथ कठिन परिश्रम करके लगातार ट्रेनिंग लेते हैं जिसका लाभ आने वाले समय में देश की सेनाओं को मिलता है ।क्योंकि यह पहले से ही कठिन परिश्रम और शारीरिक रूप से बहुत मजबूत होते हैं साथ ही इनको समय-समय पर सेना के काम आने वाले विभिन्न कैंपों शिविरों और प्रशिक्षण कैंपों के द्वारा भी तैयार किया जाता है।

इस अवसर पर शिव प्रसाद बहुगुणा, विनीत सिंघल, संजीव चौधरी ,रंजन अंथवाल, नीलम जोशी,विकास नेगी आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *