Advertisement

ऋषिकेश : भाजपा सरकार को उखाड़ने के लिए कॉन्ग्रेस खदेड़ा होबे नारे के साथ चुनाव मैदान में जाएगी -सारस्वत


 

ऋषिकेश, 02 दिसम्बर । कांग्रेस के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने देवस्थानम् बोर्ड को भंग किये जाने के निर्णय के बाद भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।

जिस के शासनकाल में बिना सोचे समझे निर्णय लिए जा रहे है, जिसे लेकर कॉन्ग्रेस प्रदेश में भाजपा सरकार के विरोध में खेला नही खदेड़ा होवे का नारा बुलंद करेगी ।

यह हमला विजय सारस्वत ने गुरुवार को रेलवे मार्ग पर स्थित होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड भाजपा की सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड का गठन कर राज्य के 51 मंदिरों को अपने अधीन लेने का षड्यंत्र किया गया था, जिसे भाजपा की पूरी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय बताया था । अब भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जवाब दे, कि उन्होंने किसके इशारे पर यह षड्यंत्र किया था।

सारस्वत ने कहा कि 90 दिन के अंदर 3000 से अधिक घोषणा करने वाले घोषणा वीर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो लोगों को लुभाने के लिए घोषणाओ के अम्बार लगा रहे हैं। वह किस प्रकार उन्हे पूरा करेगें। इस खेल को राज्य की जनता अब समझ चुकी है ,जोकि पश्चिमी बंगाल में लगे खेला हुए नारे की तर्ज पर भाजपा खदेड़ा होवे नारे को बुलंद कर सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी ,और अगली सरकार प्रदेश में कॉन्ग्रेस की बनेगी।

सारस्वत ने कहा कि जिस प्रकार किसान आंदोलन के दौरान केंद्र की सरकार किसानों के सामने हारी है उसी प्रकार राज्य में देवस्थानम बोर्ड के मामले में उत्तराखंड सरकार द्वारा अपने क़दमों को पीछे खींच कर पहले ही हार स्वीकार कर ली है ।

सारस्वत ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार अब पूरी तरह फेल हो गई है, क्योंकि केंद्र सरकार किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलन कारियों का आकड़ा भी नहीं दे पा रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। ।

उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने नीति निर्धारण कर लिया हे, कि भूल होना प्रकृति है मान लेना संस्कृति है, और उसे सुधार लेना प्रगति है ।लेकिन अब उत्तराखंड में यह चलने वाला नहीं है ।

पत्रकार वार्ता में शैलेंद्रबिष्ट, शिव कुमार, सरत शर्मा, वेदान्त उपाध्याय ,राकेश सिंह, ललित मोहन, राकेश नागपाल नंदकिशोर जाटव की उपस्थिति थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *