Advertisement

जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति का धरना गांधी स्तंभ त्रिवेणी घाट पर 50 वे दिन भी जारी,  कॉलोनियों के मुख्य चौराहो पर स्वच्छता मिशन की प्रतियां लेकर और स्थानीय विधायक के विरुद्ध नारेबाजी करके किया विरोध प्रदर्शन


ऋषिकेश 4 दिसंबर। जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति के लोगों के द्वारा कृष्ण नगर कॉलोनी खंडगांव आईडीपीएल को नगर निगम ऋषिकेश में शामिल करने की मांग को लेकर विगत 15 अक्टूबर से चलाया जा रहा शीतकालीन धरना महात्मा गांधी स्तंभ त्रिवेणी घाट पर आज 50 वे दिन भी जारी रहा

जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर सरकार द्वारा जो  स्वच्छता मिशन पूरे देश में लागू किया गया था और घर-घर शौचालय बनाए गए थे । परंतु कृष्णा नगर कॉलोनी में भी जहां माननीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल  विगत 15 वर्षों से विधायक है ने सुरक्षा मिशन के तहत एक भी रुपए का कोई भी कार्य नहीं कराया एक भी घर में शौचालय नहीं बनवाया ना ही कोई सफाई की व्यवस्था है।

जिससे आज जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति के कॉलोनी वासियों ने परेशान होकर कॉलोनी के प्रमुख चौराहे पर स्वच्छता मिशन के लिए आवाज बुलंद करते हुए स्वच्छता मिशन की प्रतियां लेकर और स्थानीय विधायक के विरुद्ध नारेबाजी करके अपना विरोध प्रदर्शन किया ।

जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति के लोगो की मांग है जिस प्रकार पूरे भारत में स्वच्छता मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनाने का कार्य सरकार ने किया है तो कृष्णा नगर कॉलोनी को क्यों छोड़ दिया गया, प्रधानमंत्री  से निवेदन है कि पूरे कृष्ण नगर कॉलोनी में स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय प्रत्येक घर में बनवाया जाए या फिर प्रत्येक घर को स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय बनाने के लिए 25000 हजार रुपए प्रत्येक घर के लिए दिए जाएं।

क्षेत्र के लोगों में विधायक के प्रति काफी आक्रोश है क्योंकि प्रधानमंत्री  का शौचालय योजना और अन्य किसी  भी योजना  को इन्होंने कृष्णा नगर कॉलोनी में लागू नहीं किया और ना ही कोई स्वच्छता मिशन का अभियान चलाया ।

जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति के लोगो ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया कि कृष्ण नगर कॉलोनी को नगर निगम में शीघ्र शामिल करने के साथ ही इस क्षेत्र में भी स्वच्छता मिशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शौचालय बनवाने व  सरकार द्वारा चलाई जा रही  अन्य योजनाओं को भी कृष्ण नगर कॉलोनी वासियों के लिए लागू की जाए।

आज के इस प्रदर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अशोक बेलवाल ,गुलाब वर्मा, खुशाल सिंह, कांति देवी ,सनी वर्मा ,सुशीला देवी ,भरत शाह आदि तमाम लोग शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *